कांवड़ियों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से तैयारियां तेज

 

कांवड़ियों को रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस को इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल मिल गया है

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

हरिद्वार। हरिद्वार में कांवड़ियों की रोकथाम को लेकर पुलिस की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। हरिद्वार पुलिस को इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल मिल गया है। इसमें 10 कंपनी पीएसी की हैं, वहीं 900 पुलिसकर्मी भी अतिरिक्त दिए गए हैं। इसमें 8 डिप्टी एसपी, 16 इंस्पेक्टर, 104 दरोगा, 518 कॉन्सटेबल, समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। सीसीटीवी से भी कांवड़ियों पर नजर रखी जाएगी। सीमा पर क्वारंटाइन सेंटर भी बनाए जाएंगे।

कांवड़ मेले की अवधि के दौरान हरिद्वार और यूपी पुलिस मिलकर संयुक्त चेकिंग करेगी। 6 चैकी संयुक्त बनाई जाएगी। इनमें चिड़ियापुर बैरियर, काली नदी, मंडावर, गोकलपुर, पुरकाजी, नारसन हैं। जहां लगातार चेकिंग की जाएगी। आपसी समन्वय के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। वहीं सभी के मोबाइल नंबर एक दूसरे जनपदों को भी उपलब्ध कराए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *