महिला का आरोप है कि दरोगा ने बीते 16 जुलाई की रात किरायेदार सत्यापन के नाम पर उनकी 85 वर्षीय मां को धमकाया
एसबीटी न्यूज़ उत्तराखंड
हल्द्वानी। हीरा नगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने दरोगा पर किरायेदार सत्यापन के नाम पर अभद्रता का आरोप लगाया है। मामले में एसएसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
महिला का आरोप है कि दरोगा ने बीते 16 जुलाई की रात किरायेदार सत्यापन के नाम पर उनकी 85 वर्षीय मां को धमकाया। शोर शराब सुनकर परिजन भी वहां पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। जब वह मौके पर बीच बचाव के लिए पहुंची तो मेरे साथ भी अभद्रता की गई।
पीड़िता जज कोर्ट में एक अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस करती है। चौकी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस टीम बीते दिनों बद्रीपुरा में युवती छेड़छाड़ करने वाले युवकों का सत्यापन करने गई हुई थी। ये युवक शिकायतकर्ता की मां के घर में किराये में रहते थे। जिनका सत्यापन भी नहीं मिला।