टीम लीडर कुमांऊ राजेन्द्र सिंह नेगी ने ग्रामीणों को पौधरोपण के महत्व की जानकारी दी
अल्मोड़ा रिपोर्टर एसबीटी न्यूज़
अल्मोड़ा। 19 जुलाई 2021— हिमोत्थान सोसायटी की ओर से समेकित ग्रामीण विकास प्रोजेक्ट के तहत कनालबूंगा गांव में चारा पौध और घास जैसे बांच, भीमल और कचनार का रोपण किया गया।
सोसायटी के वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। टीम लीडर कुमांऊ राजेन्द्र सिंह नेगी ने ग्रामीणों को पौधरोपण के महत्व की जानकारी दी। इस मौके पर प्रोजेक्ट अधिकारी राहुल गांधी,कलस्टर कोआर्डिनेटर राजेन्द्र सिंह बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।