लोहा मंडी स्थित चिकन मार्केट पर चला नगर निगम का बुलडोजर
40 साल पुरानी दुकानों को किया ध्वस्त
गाजियाबाद रिपोर्टर एसबीटी न्यूज़
गाजियाबाद। नगर निगम 40 साल पुरानी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। लोहा मंडी स्थित चिकन मार्केट को बगैर दुकानदारों को सूचना दिए निगम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है।
नगर निगम की दूकानदारों को बिना सूचना दिये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पर काफी रोष है। प्रधान रामपाल का कहना है कि यह दुकानें 40 साल पुरानी है उनके बुजुर्गों द्वारा यह दुकाने बनाई गई थी जिसे ज्यादातर अब उनके बच्चे चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं रहे हैं। दुकानें टूटने से उनके आगे आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है उन्होंने कहा कि दुकानों से हमारी जीविका चलती है। सरकार को हमारी तरफ भी ध्यान देना चाहिए
नगर निगम द्वारा बुलडोजर कि चलाए जाने पर उन्हें नुकसान हुआ है। जिससे उनके कई पक्षी मारे गए हैं मुर्गा मार्केट के व्यापारियों ने कहा कि सरकार ने उनका रोजगार छीन लिया है। व्यपारियो ने कहा कि अगर यह मार्केट दोबारा से नहीं लगाया गया तो व्यापारी अपने हित के लिये आंदोलन करेंगे।