जिले भर में 220 से अधिक व्यापारियों को केवल मई और जून माह में लगभग 5 करोड़ का नुकसान हुआ :जिला मिष्ठान संघ अध्यक्ष मनोज सिंह पवार
प्रतिष्ठान में कार्यरत लगभग 700-800 (परिवारों) कर्मचारीयों को भी आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।
शिवेंद्र गोस्वामी
अलमोड़ा। 14जून अपनी मिठास के लिए विश्वभर में प्रसिद्द अल्मोड़ा की बाल मिठाई का कारोबार कोरोना के चलते ठप हो गया है । जिलेभर में समस्त कारोबारियों को इस सीज़न में तक़रीबन रू० 5 करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया है। नुकसान के चलते 500 से अधिक परिवार के लोगों के सामनें रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
जिला मिष्ठान संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने बताया कि कोरोना काल के कारण जिलेभर में 220 से अधिक व्यापारियों को केवल मई और जून माह में लगभग 5 करोड़ का नुकसान हुआ है जबकि 2020 में 6 करोड़ के आस -पास का नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि मिष्ठान विक्रेताओं व्यापारियों के साथ -साथ प्रतिष्ठान में कार्यरत लगभग 700-800 (परिवारों) कर्मचारीयों को भी आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।
मिष्ठान विक्रेताओं की जिलाधिकारी से रोजाना दुकान खोले जाने की अपील अल्मोड़ा जिले के समस्त मिष्ठान विक्रेता ने जिलाधिकारी से रोजाना दुकान खोले जाने की अपील की हैं क्योंकि कच्चे माल से रोजाना सामग्री तभी बन सकती है जब दुकान रोज खोली जाए, एक दिन दुकान खोलकर और एक दिन बंद रख कर काम नहीं चलाया जा सकता है। यदि काम रोजाना निरन्तर गति से चले तभी समाग्री का निर्माण हो सकता है , समस्त मिष्ठान व्यापारियों का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन्स के साथ दुकान खोले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए जिससे की व्यापारियों के साथ साथ अन्य जुड़े कर्मचारी भी अपनी घर की वित्तीय अर्थव्यवस्था को चलाने में सक्षम हो सके।