
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना।
देहरादून में कुट्टू के आटे से फूड प्वाइजनिंग के चलते 100 से अधिक लोग बीमार हो गए, जिससे शहर में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और अधिकारियों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
स्वास्थ्य सचिव और आयुक्त फूड सेफ्टी डॉ. आर. राजेश कुमार स्वयं ग्राउंड ज़ीरो पर स्थिति संभालते नजर आए। उन्होंने जनता से अपील की कि सिर्फ प्रमाणित खाद्य सामग्री ही खरीदें और किसी भी संदिग्ध आटे का सेवन न करें।
देहरादून पुलिस ने फूड प्वाइजनिंग मामले की त्वरित जांच करते हुए पाया कि विकासनगर के लक्ष्मी ट्रेडर्स और शिवपाल चौहान (शिमला बायपास, पटेलनगर) के गोदामों से संदिग्ध कुट्टू का आटा विभिन्न दुकानों पर वितरित किया गया था।
➡️ अग्रवाल ट्रेड स्टोर, दीपनगर
➡️ लक्ष्मी स्टोर, बंजारावाला
➡️ संजय स्टोर, करनपुर
➡️ शर्मा स्टोर, रायपुर
➡️ अग्रवाल ट्रेडर्स, केदारपुरम (MDDA कॉलोनी)
➡️ कोहली ट्रेडर्स, दर्शनी गेट
स्वास्थ्य विभाग व पुलिस का जनता से अनुरोध है कि यदि आपने विकासनगर, पटेलनगर, या कोतवाली क्षेत्र की दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा है, तो उसका सेवन न करें। केवल प्रमाणित एवं सुरक्षित आटे का ही उपयोग करें। स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें।