उतराखंड प्रारंभिक शिक्षा के एकादश क्रीडा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ किया गया

 

देहरादून। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में उतराखंड प्रारंभिक शिक्षा के एकादश क्रीडा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधालयी शिक्षा उत्तराखंड की महानिदेशक झरना कमठान द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इसके पश्चात गत वर्ष की विजेता टीम विकास खंड डोईवाला द्वारा मशाल की अगुवाई में जनपद के समस्त ब्लॉक की टीमों द्वारा मार्च पास्ट का संचालन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए इस बात पर विशेष जोर दिया कि छात्रों के सर्वंगीन विकास में पठन पाठन के साथ साथ इस तरह की प्रतियोगिता अति अवशक है तथा उनके द्वारा आगामी सत्र में इस पर और अधिक ध्यान दिया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी श्री प्रदीप रावत,  जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक) श्री भुवन चन्द्र जदली,  खंड शिक्षा अधिकारी (रायपुर) श्री पी एल भारती, प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत, जूनियर संघ के जिलाध्यक्ष सूरज मंदरवाल, मंत्री अश्वनी भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी, राज्य/जिला खेल समन्वयक लेखराज तोमर, सहकारी समिति के संचालक कुलदीप तोमर, रायपुर ब्लॉक खेल समन्वयक लक्ष्मण सोलंकी, सह समन्वयक मंजीत सोलंकी, प्राथमिक संघ जिला उपाध्यक्ष अरविंद सोलंकी, उपमंत्री पीताम्बर तोमर, विकासनगर ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल,  कोषाध्यक्ष मधु पटवाल, खेल समन्वयक रणवीर तोमर,  अनुराग चौहान, कुलदीप, शशांक, दिनेश कुमार, संतोष प्रताप राणा, सत्यजीत,सुरजीत, बलबीर पंवार,अवनीश धीमान,  रमेश नेगी, भीम दत्त शर्मा, एन डी जोशी, दुर्गा प्रसाद बहुगुणा,राजीव पूरी, निशा बडथवाल, शिवानी उप्रेती,अजय, होशियार सिंह, पुंडीर,संतोष रावत, सीमा चौहान, रंजना कुमार, दीप्ति रमोला,डोईवाला ब्लॉक खेल समन्वयक राजकुमार, कालसी ब्लॉक खेल समन्वयक दिनेश रावत, अज्जू चौहान, सचिन त्यागी,  चकराता ब्लॉक खेल समन्वयक मतवार राणा, रमेश चंद्र शर्मा, 1.  देवकी नंदन भट्ट इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *