ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा 14 वर्षीय नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
दिनांक 1-5-2024 से दिनांक 30-6-2024 तक पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून* द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा एक 14 वर्षीय गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
जनपद स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत वादी निवासी रामपुरकला चोई बस्ती थाना सहसपुर, जिला देहरादून के द्वारा दिनांक 4.4.2024 को अपनी छोटी बहन, उम्र 14 वर्ष, के बिना बताए घर से दिनांक 2.4.2024 की शाम कहीं चले जाने तथा जिसको काफी तलाश किया न मिलने पर थाना सहसपुर में तहरीर दी गई, जिस पर थाना सहसपुर में अभियोग अंतर्गत धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त गुमशुदा की तलाश हेतु ऑपरेशन इस्माइल टीम द्वारा जानकारियां एकत्रित की गई एवं गुमशुदा को संभावित स्थानों पर तलाश किया गया, टीम द्वारा किए गए प्रयास से गुमशुदा को सकुशल बरामद किया गया।
गुमशुदा बालिका ने बताया कि वह अपने मामा के यहां रांची झारखंड जाना चाहती थी पर घर वाले जब नहीं भेज रहे थे तो वह बिना बताए घर से रांची के लिए निकल गई थी। लेकिन वह सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर गलती से अमृतसर की ट्रेन में बैठकर अमृतसर पहुंच गई तथा डर के कारण इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को नही दी थी।
बालिका के परिजनों को बालिका के सकुशल बरामदगी की सूचना दी गई तथा उन्हें थाना सहसपुर बुलाकर बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनों द्वारा अपनी बालिका को सकुशल पाकर दून पुलिस पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
ऑपरेशन स्माइल टीम
1- उ० निरी० चंद्र शेखर नौटियाल टीम प्रभारी
2-अ०उ०निरी० कृपाल सिंह
3- म०हे०का० मलकीत कोर
4- का० आशीष राठी
5- का० राजेश रावत
6- का० मुन्ना सिंह
UttarakhandPolice UKPoliceStrikeOnCrime Crime OperationSmile