देहरादून। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आज शाम प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री अखिलेंद्र चौधरी, आदित्य कोठारी , राजेन्द्र सिंह बिष्ट , व प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की 2 घण्टे से अधिक चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा हुई सूत्रों की माने तो संगठन की आगामी रणनीत के साथ ही दायित्व धारियों के विषय पर भी काफी देर तक आपसी सामंजस्य बैठाने की कोशिश की गई।
बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा आज की बैठक में पार्टी पदाधिकारी , कार्यकर्ताओं और सभी जनप्रतिनिधियों को आपदा प्रभावितों क्षेत्रों में प्रभावितों की मदद के लिए अपने अपने क्षेत्र में रहने के निर्देश देने पर निर्णय लिया गया है , इसके साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जनजन तक पहुंचने के उद्देश्य से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठके होनी है जिसपर चर्चा की गई है , जिसे लेकर कुमाऊ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक रामनगर ने व गढ़वाल क्षेत्र की बैठक हरिद्वार में होगी इसी सहमति बनी है साथ ही आगामी माह में हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनाव में भी समन्वय स्थापित करने के लिए हमारे यथा से पार्टी के कुछ पदाधिकारी व कार्यकर्ता जायेंगे इस सम्बन्ध में भी बैठक में चर्चा हुई है। हालांकि मीडिया के द्वारा दायित्व धारियों के विषय पर पूछे गए सवाल पर महेन्द्र भट्ट ने मुस्कुराते हुए टाल दिया।