देहरादून। टी एस्टेट के सुरक्षाकर्मियों के साथ मामूली कहासनी के बाद कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। वसंत विहार थाना पुलिस ने होमगार्ड सहित 27 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि दो दिन पहले एक नाबालिग को टी एस्टेट के अंदर ले जाते दो मुस्लिम युवकों को पकड़ा गया था।
शुक्रवार शाम को होमगार्ड मनीष व उसके कुछ साथियों ने टी एस्टेट के सुरक्षाकर्मियों से इसी बात पर बहस हो गई कि वह आम लोगों को अंदर जाने से रोकते हैं तो ऐसे लोगों को क्यों नहीं पकड़ते जो लड़की लेकर टे एस्टेट के अंदर जाते हैं।
मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। थाना वसंत विहार में होमगार्ड मनीष निवासी सीताराम एन्क्लेव हरबंशवाला, सचिन निवासी शिवमंदिर के सामने हरबंशवाला, दीपक निवासी हरबंशवाला, जोगेंद्र, अंकित, महेन्द्र निवासी टी एस्टेट क्वार्टर हरबंशवाला, अभिलाष कटियार निवासी हरबंशवाला व अन्य 20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हमले में सुरक्षा गार्ड अंकित, रजनीश व विकास गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।