देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी देहरादून के गुनियालगांव में निर्माण हो रहे उत्तराखंड के पंचमधाम सैन्यधाम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य धाम के निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली।
मंत्री ने अधिकारियों को सैन्य धाम के निर्माण के संबंध में मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने अधिकारियों को सैन्य धाम निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। मंत्री ने अधिकारियों को सैन्य धाम निर्माण संबंधित आ रही विसंगतियों को शीघ्र दूर करने के लिए कहा।