बीएस नेगी महिला पॉलीटेक्निक में स्किल डेवलप्मेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ आगाज

विकासनगर। बीएस नेगी महिला पॉलीटेक्निक की 50 छात्राओं को प्रथम चरण में स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत ट्रेनिंग दी जायेगी। यह ट्रेनिंग नैक एक्रिडेशन ;यूजीसी के मापदंडों के अनुरूप आयोजित होनी है जो कि लगभग 40 घंटे का प्रोग्राम है।

बीएस महिला नेगी पॉलीटेक्निक के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि महिला शक्ति की देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है और केन्द्र सरकार द्वारा आरंभ स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रेग्राम के अंतर्गत महिलाओं को यह ट्रेनिंग देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है।

यह ट्रेनिंग प्रोग्राम यूनिवर्सिटी वूमेन एसोसिएशन एवं गोदाम्बरी हैंडलूम द्वारा प्रायोजित की जा रही है जो कि महिला सशक्तिकरण हेतु कार्यरत एवं अग्रणी भूमिका निभाते आ रही है। कहा इस ट्रेनिंग के दौरान छात्राओं को ‘भारतीय पारंपरिक कला’ के अंतर्गत टाई एवं डाई, एपण आर्ट एवं वर्ली आर्ट का प्रशिक्षण थ्योरी एवं प्रेक्टिकल के रूप में दिया जायेगा।

उद्घाटन समारोह में यूडब्लयूए की अध्यक्ष दलजीत कौर ने प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। डीडब्लयूटी की ओर से डा. शुसैनी श्रीवास्तव, डा. विनीता चौधरी तथा डा. चेतना थापा और गोदाम्बरी हैंडलूम की ओर से सावित्री नौटियाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *