रुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस ने हाईवे किनारे खड़े होने वाले वाहनों और अन्य सामान पर हाथ साफ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी का कैंटर समेत अन्य सामान बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक सितारगंज, किच्छा, पुलभट्टा आदि क्षेत्रो में हाईवे के आस पास खडे होने वाहन व वाहनों के टायर,स्टेपनी, बैट्री और मोबाईल आदि सामान चोरी करने वाला गैग काफी समय से सक्रिय था। पुलिस गैंग की तलाश में जुटी हुई। नसीम पुत्र मोहम्मद अहमद रजा मस्जिद वार्ड 19 सिरौलीकला ने पुलिस को कैंटर से सामान चोरी होने की सूचना दी।
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि रात्रि ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल दीपक विष्ट,चारू चन्द पन्त मौके पर पहुंचे और वाहन स्वामी की मदद से वसीम पुत्र शकील निवासी गंगवार थाना हसनपुर जिला अमरोहा यूपी, राशिद पुत्र मुशाहिद,अजमत पुत्र अबरार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि तीनों के पास से उक्त वाहन से चुराया सामान किया।
उन्होंने बताया कि तीनों से विदेशी करेंसी के साथ मोबाइल भी बरामद किया। पुलिस तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। थानाध्यक्ष के मुताबिक पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरोह का सरगना अजमत के खिलाफ यूपी के कई थानों में मामले दर्ज हैं। सरगना पर अमरोहा में ही छह मुकदमें है। जिसमें साथियो की मदद से नेपाल तक माल लाने ले जाने के बहाने चोरी और स्मैक का कारोबार करने आदि शामिल हैं।