हरिद्वार। राष्ट्रीय रविदास धर्म सेवक संघ के अध्यक्ष अजय दास महाराज ने ई-रिक्शा चालकों की मांग का समर्थन किया है उन्होंने जिला प्रशासन से कलर कोड एवं नए रूट प्लान को वापस लेने की मांग की है। कहा कि प्रशासन के नए नियम से ई रिक्शा चालकों के साथ आम यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शहर में ई-रिक्शाओं के लिए यातायात पुलिस की ओर से बनाए गए कलर कोड रूट प्लान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ी में ई-रिक्शा चालकों के समर्थन में राष्ट्रीय रविदास धर्म सेवक संघ के अध्यक्ष अजय दास महाराज ने आवाज उठाई है।
उन्होंने जगजीतपुर के अंबेडकर पार्क में बैठक करते हुए ई-रिक्शा चालकों को समर्थन देते हुए इस प्लान को तत्काल वापस लेते हुए पुराने प्रावधान को ही लागू करने की मांग उठाई। इसके साथ ही जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजने का भी निर्णय लिया है। रविवार को राष्ट्रीय रविदास धर्म सेवक संघ के अध्यक्ष अजय दास महाराज ने जगजीतपुर स्थित आंबेडकर पार्क में कलर कोड रूट प्लान के खिलाफ ई-रिक्शा चालक व चालकों के संरक्षक व हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल का समर्थन को लेकर बैठक बुलाई। जिसमें ई-रिक्शा चालकों के संरक्षक व हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल का संघ के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। ई रिक्शा चालकों को संबोधित करते हुए अजय दास महाराज ने कहा कि यातायात पुलिस की ओर से लागू किए गए कलर कोड रूट प्लान से हजारों ई रिक्शा चालकों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। रूट निर्धारित होने से यात्रियों के लिए भी परेशानी खड़ी हो रही है। क्योंकि अलग-अलग जगह पर वाहन बदलने पड़ रहे हैं। जिससे उनकी जेब पर भी भार बढ़ गया है। गरीब रिक्शा चालक पूरे दिन मेहनत करने दो वक्त की रोटी का इंतजाम करते हैं। लेकिन, प्रशासन ने रूट तय कर उनका रोजगर छिनने का काम किया है। किसी तरह पैसे जोड़कर लोगों ने ई रिक्शा लेकर चलाने शुरू किए। तमाम लोगों ने किस्तों पर रिक्शा लिए हुए हैं। घर का खर्च और मासिक किस्तें भी नहीं निकल पा रही हैं। प्रशासन को इस प्लान को वापस लेना होगा। जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस संबंध में एक ज्ञापन भेजा जाएगा। जल्द ही अगर मांग पूरी न हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने कहा कि ई-रिक्शा चालको की मांग जायज है। पुलिस प्रशासन को गरीब चालकों की मजबूरी को देखते हुए मांग पूरी करनी चाहिए। इस संबंध में अधिकारियों को विचार विमर्श करते हुए नए प्लान को निरस्त कर पुराने प्लान को लागू करना चाहिए। संरक्षक व हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों की समस्या को लेकर हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। जब तक कलर कोड रूट प्लान निरस्त कर पुरानी व्यवस्था बहाल नहीं होगी, तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि चालकों की मांग जायज है इसीलिए अब अन्य सामाजिक संगठन समर्थन में आ रहे हैं। इस अवसर पर हरपाल मौर्या, रामस्वरूप, दीपचंद, जोगिंदर कुमार, डॉ संदीप कुमार, चरण सिह राठौर, अजय राजपूत, धीर सिंह, भानू, प्रितम, वतन कुमार झा, सन्तोष पन्त, अभिषेक पड़ित, राकेश यादव, देवेंद्र, . सुभम, राज नारायण, जयपाल, दीपक नेगी, गोर्वधन, विजय, सुरेश आकाश, अजय सहित ई रिक्शा चालक उपस्थित रहे।