देहरादून। कबाड़ बीनने की आड़ में रेकी कर निर्माणाधीन मकान से सेटरिंग का सामान चोरी करने वाले सात आरोपी पटेलनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों में शामिल महिलाओं और लड़कों ने पहने कबाड़ बीनने के बहाने रेकी की। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेस वार्ता कर घटना के खुलासे की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सुनील कुमार गजियावाला में मकान बना रहे हैं। रविवार सुबह मौके पर पहुंचे तो लोहे की शटरिंग प्लेट और फर्मे चोरी हो गए थे। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि सोमवार रात गजियावाला चंद्रोटी रोड पर रात्रि चेकिंग के दौरान एक टाटा मैजिक गाड़ी पकड़ा गया। जिसमें चोरी किया गया सामान लदा था।
वाहन चालक गरीब साहनी निवासी गोविंदगढ़ आजाद कॉलोनी, मूल निवासी कौरा भरौली थाना सिंगवाड़ा जिला दरभंगा बिहार समेत उसमें सवार दिल चंद साहनी निवासी सब्जी मार्केट गांधीग्राम, मूल निवासी मुस्तफापुर थाना बिशनपुर जिला दरभंगा, राहुल उर्फ सोनू निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला मूल निवासी बगलापुर थाना बिशनपुर जिला दरभंगा, धर्मेंद्र साहनी निवासी खुड़बुडा मोहल्ला मूल निवासी बगलापुर थाना बिशनपुर जिला दरभंगा, मुकेश निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला, मूल निवासी मुजफ्फरपुर थाना सिमरी जिला दरभंगा, पुनीता पत्नी राम सजीवन निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला, मूल निवासी बगलापुर थाना बिहपुर जिला दरभंगा और सोनू खान निवासी जवाहर कॉलोनी, गढ़ी कैंट को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि चोरी करने वाले आरोपी गैंग का लीडर गरीब साहनी है। उन्होंने बताया कि आरोपी गैंग के लड़के और महिलाएं दिन में कबाड़ बीनते हैं। उन्होंने दिन में रेकी कर रात को चोरी की। गिरफ्तारी वाली टीम में इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत, सर्किट हाउस चौकी इंचार्ज मयंक त्यागी शामिल रहे।