कई कॉलेजों में शिक्षकों के साथ छात्र भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं
देेहरादून। डीएवी के छात्रों ने सभी कक्षाओं को ऑनलाइन संचालित करने, सभी सेमेस्टर परीक्षाएं एमसीक्यू पर आधारित करने और परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में डीएवी पीजी कॉलेज की विधि विभाग की प्रतिनिधि वर्षा धीमान की ओर से गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखा है।
वर्षा धीमान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। कई कॉलेजों में शिक्षकों के साथ छात्र भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। ऐसे में सभी सेमेस्टर की कक्षाओं को ऑनलाइन संचालित करने के साथ ही परीक्षाओं की तिथि को भी आगे बढ़ा कर छात्रों को सुरक्षित रखा जा सकता है।