DEHRADUN:
आमजन की सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरो के मंसूबों को दून पुलिस ने किया नाकाम।
दीपावली पर्व के अवसर पर देहरादून शहर में विभिन्न प्रतिष्ठानो/ डेयरियों में सप्लाई करने के लिये मुज्जफरनगर से लाया जा रहा था नकली मावा।
त्यौहारी सीजन के दौरान मिलावटी/ नकली खाद्य पदार्थो की तस्करी की संभावना के दृष्टिगत पूर्व में ही एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग के दिये थे निर्देश
DEHRADUN/कोतवाली। दिनांक 27-28/10/2024 की देर रात्रि में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सिंगल मंडी तिराहे लक्खीबाग में रात्रि चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07AE 2197 सिल्वर रंग की इंडिगो को रोककर तलाशी ली गई तो वाहन की डिग्गी से लगभग 300 कि0ग्रा0 मिलावटी (सिंथेटिक) मावा बरामद हुआ।
मौके पर फूड सेफ्टी ऑफिसर देहरादून बुलाकर मावे का निरीक्षण एवं परिक्षण कराया गया तो फूड सेफ्टी ऑफिसर के द्वारा भी बरामद मावे को प्रथम दृष्टया सिंथेटिक बताया गया
अभियुक्त- अमित पुत्र धर्मवीर निवासी टनडेडा थाना काकरोली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, उम्र 36 वर्ष।
#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime