नगर के पेट्रोल पंप एरिया में पिछले पांच दिनों से पेयजल सप्लाई बाधित है
व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित ने जल संस्थान से शीघ्र क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की मांग की
(फोटो-15 डब्ल्यू-क्षतिग्रस्त पाइप लाइन)
गोपेश्वर। नगर के पेट्रोल पंप एरिया में पिछले पांच दिनों से पेयजल सप्लाई बाधित है। मुर्गी फार्म से लेकर जीरो बैंड तक करीब 200 परिवार पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। लोगों का कहना है कि जल संस्थान की ओर से पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है, जिससे उन्हें दूसरे मोहल्लों से पानी लाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार पेट्रोल पंप क्षेत्र में हमेशा पानी की किल्लत बनी रहती है। खासकर प्रेस क्लब भवन के निचले हिस्से में अक्सर परेशानी रहती है। पिछले पांच दिन से आपूर्ति पूरी तरह ठप है। व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित ने जल संस्थान से शीघ्र क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की मांग की है। इधर, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेश निर्वाल ने बताया कि पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी, उसे अब ठीक कर दिया गया है। यदि कहीं सप्लाई नहीं हो रही है तो उसे दिखवाया जाएगा।