बरामदा लकड़ी वन संपदा होने के कारण वन विभाग से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को खनिज पदार्थों/वन सम्पदा तथा इमारती लकड़ी के अवैध परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
दिनांक 27.09.2021 को थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार द्वारा मय पुलिस टीम दौराने चैकिंग बजरेड़ा पुल के पास वाहन पिकअप UK19CA-0365 में वाहन चालक पूरन चन्द्र पुत्र हरि दत्त निवासी जसपुर स्याल्दे के कब्जे से चीड़ की 16 बल्लियां अवैध परिवहन करते बरामद होने पर वन विभाग के सुपुर्द करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार ने बताया कि बरामदा लकड़ी वन संपदा होने के कारण वन विभाग से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।