देहरादून। द हेरिटेज स्कूल के तत्ववाधान मे आयोजित जान जे सुखिया वॉलीबाल मेमोरियल टूर्नामेंट का उद्धघाटन गर्ल्स का मैच राजा राम मोहन राय ने जीता स प्रतियोगिता का उद्धघाटन हेरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने फीता काट कर किया।
हेरिटेज स्कूल के वॉलीबॉल मैदान पर आयोजित प्रथम जे जान सुखिया मेमोरियल सीनियर बॉयज एवं सीनियर गर्ल्स वॉलीबाल टूर्नामेंट 2022-2023 का शुभारम्भ स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने रीबन काट कर एवं सर्विस कर के किया।
प्रतियोगिता मे 28 स्कूलों की बॉयज एवं गर्ल्स की टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैँ स आज का पहला मैच राजा राम मोहन राय की गर्ल्स टीम एवं श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें राजा राम मोहन राय की टीम ने सीधे सेटों मे श्री गुरु राम राय की टीम को 2-0 से हरा कर मैच जीता। हेरिटेज स्कूल के डायरेक्टर विक्रांत चौधरी एवं स्कूल की उप प्रधानाचार्य डॉ. अंजू त्यागी ने खिलाडियों को अच्छे खेल के प्रदर्शन के लिये प्रेरित किया एवं शुभकामनायें दी स आज प्रातरू 9.0 से नैच खेले जायँगे।