देहरादून। झारखंड में तैनात सीनियर वन अफसर ने दून स्थित अपने फ्लैट के ऊपर रहने वाले फ्लैट मालिक और हालिया किरायेदार पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उनके ऊपर के तल पर रहने वाले फ्लैट मालिक पानी भरकर रखते हैं। इससे उनके फ्लैट की दीवारें और अन्य उपकरण खराब हो रहे हैं। आरोप है सीढियों से फ्लैट में पानी छोड़ा जाता है। ऐसा करने से मना करने पर अभद्रता की जाती है। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि प्रकरण को लेकर डा. प्रवीन झा एपीसीसीएफ रांची ने तहरीर दी। कहा कि उनका फ्लैट शिवालिक लग्जरी अपार्टमेंट कर्जन रोड पर है।
आरोप है कि उनके ऊपर के तल के फ्लैट मालिक मंजीत सिंह हैं। उनके फ्लैट में मनीषा पांडे किरायेदार है। आरोप लगाया कि इस फ्लैट में पानी नियंत्रण की व्यवस्था ठीक नहीं होने से उनके फ्लैट की छत में पानी आ जाता है। पानी वहां से दीवारों में रिसता है। इससे उनका फ्लैट खराब हो रहा है। कहा कि उन्होंने फ्लैट मालिक और किरायेदार से इसमें सुधार को कहा। वह मान नहीं रहे हैं। हाल में पीड़ित पत्नी संग फ्लैट पर आए तो आरोप है मंजीत के भाई और उनकी किरायेदार ने अभद्रता की। इसके बाद मंजीत भी पहुंचे। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।