देहरादून। देश के कई हिस्सों में सड़कों और रिहायशी इलाकों में घूमने वाले आवारा पशु बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। उत्तराखंड में भी पशु मालिक अक्सर बीमार और अनुपयोगी के साथ दुधारु पशुओं को भी खुला छोड़ देते हैं। यह पशु गांव और शहरों में इधर-उधर घूमते रहते हैं। गांवों में जहां यह किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। तो वहीं, शहरों में सड़कों पर आकर दुर्घटना की वजह बनते हैं।
आवारा पशु शहर के लिए भी समस्या बन रहे है। ट्रैफिक जाम से लेकर दुर्घटनाओं तक से इनका नाता है। साथ ही इनसे हमने का भय भी आम अन को बना रहता है। देहरादून नगर निगम ने पशुओं की दयनीय हालत का ख्याल करते हुए इस तरह पशुओं को छोड़ने वाले पशुमालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। नगर निगम का कहना है कि इस तरह से पशुओं को सड़कों पर छोड़ने वाले पशुमालिकों पर जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम के इस फैसले का लोग स्वागत कर रहे हैं और इसको अमल में लाने की बात कह रहे हैं।