यशराज आनंद
देहरादून। आम इंसान विकास पार्टी के अध्यक्ष आकिल अहमद ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पछवादून में जमीनों की हेराफेेरी और अवैध कब्जे व्यापक स्तर पर किए गए हैं। लेकिन प्रशासन अपनी कार्रवाई को सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक ही सीमित किए हुए है। उन्होंने कहा कि उनकी शिकायतों पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो वे हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे।
आगे उन्होंने एक सूची जारी करते हुए सेलाकुई क्षेत्र में स्थापित 53 औद्योगिक इकाइयों की जमीनों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों की जमीनों में बड़ी हेराफेरी है। प्रशासन को पूरे मामले की जांच करके आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि 2004 से लेकर 2016 तक नगर पंचायत सेलाकुई में भू माफियाओं को 80 बीघा जमीन का प्रस्ताव बनाकर ट्रांसफर की गई, जिसके संबंध में वह जिलाधिकारी देहरादून को तीन महीने पहले शिकायत भेज चुके हैं लेकिन अभी तक न तो कोई जांच शुरू हुई है और न ही कोई कार्रवाई होती दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन एक तरफ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की झोंपड़ी, मकान आदि पर बुलडोजर चला रहा है तो दूसरी तरफ बड़े लोगों पर कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साध रहा है