ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमारों ने राष्ट्रीय बाल युवा संस्कार योजना के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली के जरिए लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। बुधवार को परमार्थ निकेतन में गंगा स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने किया।
उन्होंने कहा कि गंगा का भारत के लिये सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक महत्व है, वह न केवल हमारा भरण-पोषण करती आ रही हैं, बल्कि उनके तटों पर हमारी संस्कृति और सभ्यता का उद्भव भी हुआ हैं। उन्होंने सभी से गंगा को पवित्र और अविरल बनाए रखने का आह्वान किया। इस दौरान ऋषिकुमारों ने स्वर्गाश्रम क्षेत्र में रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। मौके पर अजय, संजय राणा, राकेश शर्मा, वेद टंडन आदि उपस्थित रहे।