नशा मुक्ति शपथ
यशराज आनंद
देहरादून। अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को नशा मुक्ति दिवस पर शपथ दिलाई गई।
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह प्रयासरत है..आगे सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने को लेकर युद्वस्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है जिसका परिणाम भी काफी अच्छा आ रहे हैं।
नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर संर्पूण कार्ययोजना तैयार किया जा चुका है। आगे उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड राज्य नशा मुक्त बन जाएगा