देहरादून। अनुज पुरोहित का माँ नंदा देवी गीत जागर विनोद शाह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. जिसे उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध संगीतकार हरि ओम शरण ने अपने संगीत से सजाया है। यह गीत पौराणिक जागर शैली पर आधारित है और जनता की ओर से खूब सराहा जा रहा है।
उभरते लोक गायक अनुज पुरोहित ने बताया कि इस गीत के शुरुआत में माँ दुर्गा के कुछ नामों का उच्चारण किया गया है और माँ नंदा देवी कथा का एक अंश लिया गया है जिसको जागर के रूप में प्रस्तुत किया गया, जागर उत्तराखण्ड की संस्कृति को जोड़ने का काम करता है और आज भी पहाड़ों में देवी देवताओ का आव्हान, पूजा अर्चना के लिए जागरों का गायन करके किया जाता है।