केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा भी शुरू हो गई है। आज सुबह यानी शुक्रवार को विधि-विधान से सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए।
सबसे पहली पूजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की कराई। वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10.29 बजे और गंगोत्री धाम के कपाट 12.25 बजे खुलेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे।
इससे पहले बृहस्पतिवार सुबह बाबा केदार की पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई। अपराह्न तीन बजे केदारनाथ धाम पहुंची। इस दौरान बाबा केदार की डोली के साथ हजारों श्रद्धालुओं भी केदारपुरी पहुंचे। कपाट खुलने के समय श्रद्धालुओं के जयकारों और सेना के बैंड की धुन से केदारनाथ धाम गूंज उठा।